कानपुर, कानपुर के पास पुखरायां में सुबह 3.10 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। हादसे में अब तक 96 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने से ये भीषण हादसा हो गया। बचाव का काम लगातार जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद ली जारही है। एनडीआरएफ की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन पर निगरानी के लिए रेलवे और यूपी प्रसाशन के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव का काम बेहद तेजी से जारी है।
रेल मंत्रालय ने दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों के लिए 3.5 रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार और साधारण रूप से घायलों के लिए 20 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.।इसके साथ ही पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रुप ये घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।