कानपुर ट्रेन हादसाः मृतक संख्या बढ़कर 151 हुई

kanpur-train-accident_650x400_51479613150कानपुर,  कानपुर ट्रेन हादसे में आज दो शवों के आधे-आधे हिस्से मिलने से मृतकों की संख्या 151 हो गयी। पोस्टमार्टम हाउस में अज्ञात शवों को अलग करते वक्त कपड़े को खोला गया तो शव का उपरी हिस्सा एक पुरूष का था, जबकि शरीर का निचला हिस्सा एक महिला का था। कानपुर के सीएमओ (मुख्य चिकित्साधिकारी) डा. रामायण प्रसाद के अनुसार आज कानपुर देहात के माती अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में जब डीप फ्रीजर में रखने के लिये एक शव के कपड़े को खोला गया तो उसमें शव का उपरी हिस्सा पुरूष का था। वहीं निचले हिस्से में किसी महिला के पैर के थे, क्योंकि उन पैरों में पायल पहनी हुई थी और बाकी के अंग भी महिलाओं के थे।

यह शव अज्ञात था। इससे पता चलता है कि शवों की गिनती में जिन्हें हम लोग 150 मान रहे थे वह अब 151 हो गये है, क्योंकि जिस पुरुष का उपरी हिस्सा है वह एक अलग यात्री है और जिस महिला के पैर है वह दूसरी यात्री है। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्यकर्मी यह तलाश कर रहे है कि पुरुष के पैर कहां हैं और महिला का धड़ कहां है। कई शवों के अंग गायब है किसी का हाथ नहीं है तो किसी का पैर गायब है। इस मामले की जांच माती के डाक्टर और मेडिकल स्टाफ कर रहे हैं। यादव ने बताया कि मृतकों का ट्रेन से मिला सारा सामान मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल में रखवा दिया गया है। इन सामानों में करीब 125 बैग ब्रीफकेस थे जिनमें से करीब 25 बैग ब्रीफकेस लोग ले गये है। बाकी वहीं रखे गये हैं, जो लोग सामान लेने आ रहे है। उनसे पहचान पूछकर सामान वापस किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button