किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता प्रारम्भ, 19 जिलों 250 से अधिक खिलाड़ी ले रहे है भाग

उदयपुर, राजस्थान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में उदयपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से अब इंडिया खेलेगा किक बॉक्सिंग के तहत चौथी राजस्थान स्टेट किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज यहां शुभारंभ हुआ।

जनरल सेक्रेटरी पंकज चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिात के पहले दिन 110 मुकाबले हुए। भीषण गर्मी के बावजूद सभी मुकाबलों का रोमांच देखते ही बन रहा था। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी टीमें पूरे जोश खरोश के साथ मुकाबले को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगी रही। उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों के दौरान उदयपुर की टीम ने लगभग सभी मुकाबलों में अपनी एक तरफा जीत दर्ज करते हुए राजस्थान चौंपियनशिप में अपनी दमदार दावेदारी पेश की। शेष मुकाबले रविवार को होंगे और इसी के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।

शनिवार को चौंपियनशिप के प्रथम दिन मैच का शुभारंभ गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत तन्मय वन महाराज एवं काली कल्याण शक्तिपीठ के अध्यक्ष डॉ हेमंत जोशी ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ देवेंद्र चौहान तकनीकी सलाहकार सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर, डॉ हेमराज चौधरी असिस्टेंट प्रोफेसर विश्वविद्यालय उदयपुर, जुबेर खान पूर्व सदस्य खेल मंत्रालय भारत सरकार, ललित कटारिया मानव संसाधन परिषद प्रशासनिक जिला अध्यक्ष, अमूल दीक्षित एवं कोच वर्धमान सिंह नरूका थे।

Related Articles

Back to top button