मुजफ्फरनगर, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि कंपनियो की सरकार गरीब किसानो का शोषण कर रही है।
जीआईसी मैदान में भाकियू की महापंचायत को सम्बोधित करते हुए श्री टिकैत ने कहा कि गरीबों का शोषण किया जा रहा है। यह कंपनियों की सरकार है। किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं है। जहां सरकार किसान के खिलाफ फैसले करेगी, हम वहीं जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की जमीन को गलत तरीके से अधिग्रहण किया जाता है।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 20 साल तक की लड़ाई के लिए किसान तैयार रहें। 26 जनवरी 2024 को पूरे देश में ट्रैक्टर परेड होगी। ट्रैक्टर किसान का फाइटर विमान है।
टिकैत ने कहा कि व्यापारियों को अपनी दुकान का दोबारा नक्शा पास कराना चाहिए तथा तीन फुट जगह अपनी दुकान से आगे छोडनी चाहिए। किसान की जमीन को लेकर भी 2013 में एक कानून बनाया गया था जिसमें बाद में संशोधन भी किया गया। चैअक्सर किसान की जमीन सस्ते दामों पर खरीद ली जाती है।
उन्होंने बैठक में मौजूद किसानों से आह्वान किया कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन न बेचे। यदि किसान जमीन बेच देगा तो निश्चित ही वह बर्बाद हो जायेगा। किसानों केा अभी बहुत ही कुर्बानी देने की जरूरत है। किसान हितों के लिए बहुत कुछ करना होता है।
किसान नेता ने कहा कि सरकार को एमएसपी तय कर देनी चाहिए और किसानों से जुड़े मुददे पर अधिकारियों के साथ बैठकर जल्द ही बातचीत की जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य घोषित न किये जाने से किसान हताश व परेशान है। उसे उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। कुछ किसान संगठनों ने गन्ना भुगतान व गन्ने के दाम के मुद्दे को अदालत में पहुंचा दिया है जिससे किसानो की परेशानी बढ गयी है।
भाकियू नेता ने कहा कि आगामी 20 मार्च को दिल्ली में बडा आंदोलन होगा। भाकियू की किसान महापंचायत मे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत, रालोद विधायक दल के नेता राजपाल सिंह बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान,पूर्व सांसद राजपाल सैनी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।