Breaking News

कुछ फिल्मों की असफलता के बाद हिट फिल्में देने को उत्सुक हैं शाहरुख खान

मुंबई,  सुपरस्टार शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्मों की असफलता के बाद उनके प्रशंसक निराश हैं लेकिन अभिनेता ने मंगलवार को कहा कि वह अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह एक ‘हिट फिल्म’ साबित होगी।

पिछले साल फिल्म ‘ज़ीरो’ की असफलता के बाद 53 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता ने अभी तक अपनी अगली फिल्म के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। ट्विटर पर प्रशंसकों से बातचीत में शाहरुख ने बताया कि वह कुछ पटकथाओं पर काम कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म कब आएगी, इस सवाल पर शाहरुख ने कहा कि जब उन्हें सही कहानी मिलेगी, तब वह फिल्म लेकर आएंगे।

किस तरह की फिल्म पर काम कर रहे हैं शाहरुख ? इस सवाल पर अपने जाने माने हाजिर जवाबी अंदाज में शाहरुख ने कहा ‘शायद हिट फिल्म’। एक्शन फिल्म ‘धूम’ के अगले भाग में काम करने की अफवाहों पर अभिनेता ने बड़े मजेदार ढंग से जवाब दिया कि ‘सुना तो मैंने भी है, तुम्हें कुछ और खबर मिले तो बताना।’ शाहरुख ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही अपनी किताब पूरी करेंगे, जो वह कई सालों से लिख रहे हैं।