कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बड़हरा गांव में शुक्रवार की दोपहर में भोजन बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण लगी आग में कुल 21 घर जल गए। आग में नकदी, अनाज, कपड़े, बर्तन आदि मिलाकर लगभग दस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। राजस्व विभाग के अधिकारी गांव में पहुंचकर पीड़ितों रिर्पोट ले रहे थे।
गांववालों के मुताबिक बड़हरा गांव के पश्चिम टोला निवासी सीताराम के घर में गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लग गई और सिलेंडर फट गया। फूस के घर से एकाएक धू-धू कर लपटें उठने लगीं। पछुआ हवा के झोंकों की मदद से देखते ही देखते इस आग ने द्वारका, जाशर, विनोद, रामप्रसाद, नंदकिशोर, अंबिका, महारानी, रघुनाथ, शंकर, महेंद्र, रामाधार, परशुराम आदि 21 लोगों के घर जल कर राख हो गये। नन्दकिशोर के बेटी का विवाह आगामी दो मई को तय है। आग लगने की सूचना पर बड़हरा के लेखपाल और वीडीओ गांव पहुंचे चुके थे।