नयी दिल्ली, आने वाले समय में विभिन्न राज्यों खास तौर पर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा एवं सरकार ‘किसानों एवं खेती’ से जुड़े विषयों को प्राथमिकता के साथ उठाकर और किसान जागरण कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री नयी फसल बीमा योजना, मुद्रा योजना, सिंचाई योजना तथा कृषि एवं स्वरोजगार पहल के जरिये चुनाव की तैयारी में जुट गई है।
भाजपा का कहना है कि पहली बार किसी सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है जो गांव, गरीब, किसान, पिछड़े एवं कमजोर वर्गो को समर्पित है।
भाजपा ने इस क्रम में 28 फरवरी को बरेली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान स्वाभिमान रैली का आयोजन किया और आने वाले दिनों में सरकार कृषि मेले का भी आयोजन कर रही है। पार्टी इस क्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों में किसान जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन कर रही है।
कृषि और स्वरोजगार के दो मुद्दों के जरिये भाजपा बड़े मतदाता वर्ग को अपने साथ जोड़ने की पहल कर रही है । कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री ने भोपाल में किसान रैली को संबोधित किया था और वहां भी फासल बीमा योजना की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया था।