केंद्र की नौकरियों में एक जनवरी से इंटरव्यू खत्म
December 30, 2015
एक जनवरी 2016 से भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सम्बद्ध एवं अधीनस्त कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कनिष्ठ स्तर के पदों के लिए साक्षात्कार से कोई भर्ती नहीं होगी.
इसमें कहा गया है, भर्ती प्रक्रिया के तहत भविष्य की रिक्तियों के लिए सभी विज्ञापन साक्षात्कार के बिना होंगे. डीओपीटी ने कहा कि भर्तियों के लिए साक्षात्कार समाप्त करने का निर्णय सभी समूह सी और समूह ‘बी’ श्रेणी के अराजपत्रित पदों और ऐसे सभी समकक्ष पदों के लिए है.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि इंटरव्यू समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 दिसंबर, 2015 की जो समयबद्धता तय की गई थी उसका कड़ाई से पालन करना है.