नयी दिल्ली, केंद्रीय जल अभियांत्रिकी सेवा के 1979 बैच के अधिकारी नरेन्द्र कुमार केंद्रीय जल आयोग का नये अध्यक्ष बन गए हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग में बीई और आईआईटी दिल्ली से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
में एमटेक की उपाधि प्राप्त श्री कुमार ने आज कार्यभार संभाल लिया। नरेन्द्र कुमार इससे पहले आयोग में सहायक निदेशकए डिजाइन संगठनए उप निदेशक परियोजना मूल्यांकन निदेशालय और बांध सुरक्षा संगठन एवं परियोजना निगरानी निदेशालय में निदेशक के पद पर कार्य कर चुके हैं।
वर्ष 2002 से 2005 तक जल संसाधन मंत्रालय के कमान क्षेत्र विकास एकक में वरिष्ठ संयुक्त आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके श्री कुमार वर्ष 2009 से 2011 तक ब्रह्पुत्र और बराक घाटी शिलांग के मुख्य अभियंता रहे हैं। इसके बाद वह मंत्रालय में आयुक्त भी रहे हैं।