नई दिल्ली, नोटबंदी के मुद्दे पर अब जमकर सियासत हो रही है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मोदी सरकार देश को अराजकता की तरफ ले जा रही है। केजरीवाल के इस आरोप पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने करार जवाब दिया।
काले धन के मुद्दे पर केजरीवाल के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब वो राजनेता से ज्यादा जासूस की भूमिका में नजर आते हैं। हमें उनके इस हुनर पर नाज है। केजरीवाल जी से अपील है कि उन्हें जल्द ही अपने स्टाइल में टीवी पर सीआइडी कार्यक्रम शुरू करना चाहिए। काले धन को छिपाने के लिए मंगलयान की मदद ली जा सकती है। उम्मीद है कि केजरीवाल जी मंगल ग्रह का खुद निरीक्षण करेंगे और घोटालों को उजागर करेंगे। केजरीवाल जी ये कह सकते हैं उद्योगपतियों के काले धन का छिपाने के लिए कि मोदी जी ने खुद नील आम्सस्ट्रांग को चांद पर भेजा था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसे शख्स है जो बिना प्रतिक्रिया दिए रह ही नहीं सकते हैं। केजरीवाल जी पहले की तरह आरोप लगाते हैं। अब ऐसा लगता है कि उनके किसी भी बयान पर प्रतिक्रिया देना मुनासिब नहीं है। आप अरविंद केजरीवाल जी से इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो शख्स सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में साक्ष्य की मांग कर सकता है, वो कुछ भी कह सकता है और कर सकता है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के बाद आप पार्टी में बौखलाहट है। जिस तरह से उनके नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं वो अप्रत्याशित नहीं है। इस फैसले के बाद केंद्र सरकार को ये उम्मीद थी कि काले धन को रखने वाले कुछ दलों में बौखलाहट होगी। उन्होंने कहा कि ये दुख की बात है कि जो शख्स मुख्यमंत्री के तौर पर लोगों के बीच सामने आया अब वो अफवाह फैलाने वाला शख्स बन चुका है। अरविंद केजरीवाल जी की हिसाब लगाने की क्षमता जबरदस्त है। उन्होंने बुलेट ट्रेन के लिए एक व्यक्ति का किराया 75 हजार बताया। यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि मोदी जी गैस की कीमत 16 डॉलर करने वाले हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले केजरीवाल जी दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के खिलाफ 370 पेज के आरोप की बात करते हैं जिसका इंतजार आज भी हमें है।