केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित पीरियड फिल्मों में से एक है।
फिल्म ‘केसरी वीर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़े गए महानायकों की कहानी दिखाने जा रही है। यह फिल्म हमीरजी गोहिल की वीरता की कहानी है, जिन्होंने तुगलक साम्राज्य के खिलाफ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा की।
‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ में सुनील शेट्टी अपराजेय योद्धा वेगड़ा जी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सूरज पंचोली एक अनसुने नायक और युवा राजपूत राजकुमार वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में नजर आएंगे। विवेक ओबेरॉय खलनायक जफ़र की भूमिका में दिखेंगे, जबकि डेब्यू कर रहीं आकांक्षा शर्मा, सूरज के किरदार के साथ एक रोमांटिक ट्रैक के ज़रिए कहानी में भावनात्मक रंग भरेंगी।
ट्रेलर की शुरुआत होती है बेहद अग्रेसिव डाय़लॉग से जिसमें कहा जा रहा है, ‘ये शिव कौन है।’ जवाब आता है, ‘भाई जान ये काला पत्थर है जिसमें भस्म लगाते हैं।’ फिर अगली लाइन है- ये शिव की धरती को राख कर दो और इसी के साथ सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण का नजारा है।
ट्रेलर में फिर एंट्री होती है सूरज पंचोली की जिसके साथ डायलॉग है-, ‘हमारे राम की भूमि है, हमारे कृष्ण की भूमि है, हमारे शिव की भूमि है। हम राजपूतों के खून में हार लिखी ही नहीं।’
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के नेतृत्व में सजी इस दमदार स्टारकास्ट वाली फिल्म केसरी वीर का निर्माण कानू चौहान ने चौहान स्टूडियोज के बैनर तले किया है। पैनोरमा स्टूडियोज की यह फिल्म 16 मई 2025 को दुनियाभर के दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है।