कैंसर से ग्रसित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरसीसी में मिलेगी मुफ्त रोबोटिक सर्जरी की सुविधा

तिरुवनंतपुरम, केरल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंसर रोगियों को अब क्षेत्रीय कैंसर केंद्र (आरसीसी) में मुफ्त उन्नत रोबोटिक सर्जरी प्राप्त होगी।
यह सुविधा एलआईसी इंडिया के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के अंतर्गत किए गए एक समझौते के माध्यम से उपलब्ध होगी।
आरसीसी निदेशक डॉ. रेखा ए. नायर ने कहा कि यह सुविधा 2025-26 के दौरान उपलब्ध होगी जिससे 100 मरीज लाभान्वित होंगे। एलआईसी ने इस पहल का समर्थन करने के लिए अपने सीएसआर फंड से 1.25 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है।
पिछले वित्तीय वर्ष में आरसीसी को एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित एक परियोजना के माध्यम से करोड़ रुपये मूल्य के चिकित्सा उपकरण भी प्राप्त हुए थे।
रोबोटिक सर्जरी में कंप्यूटर-नियंत्रित रोबोटिक हाथों का उपयोग करके किया जाता है और यह सर्जनों को त्रि-आयामी छवियों को देखते हुए सटीकता के साथ ऑपरेशन करने में सक्षम बनाती है। यह तकनीक जटिल एव गहन सर्जरी को ज्यादा सफलतापूर्वक करने में सक्षम बनाती है। ओपन सर्जरी की तुलना में मरीजों को अस्पताल में कम समय तक रहने, छोटे चीरों के कारण संक्रमण जोखिम में कमी और कम रक्त हानि का लाभ मिलता है।
आरसीसी केरल में सरकारी क्षेत्र का पहला अस्पताल है जिसने सफलतापूर्वक दोनों रोबोटिक सर्जरी और बाल विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जरी की है। अब तक इसने 150 से अधिक ऐसे सर्जरी की है।