लखनऊ, आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जंयती के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ के गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण संग्रहालय का उद्घाटन किया.
666 करोड़ की लागत से बन रही है जेपीएनआईसी बिल्डिंग लखनऊ के गोमतीनगर में ताज होटल के बगल में हैं. 19 एकड़ में बन रही इस बिल्डिंग को शॉलीमार कंपनी बना रही है. इस बिल्डिंग को चार ब्लाक में बांटा गया है-ग्रस्ट ब्लॉक, एक्वैटिक ब्लॉक, कन्वेंशन एंड स्पोर्ट्स ब्लॉक और म्यूजियम ब्लॉक। इस इमारत की ऊंचाई 95 मीटर है जबकि ये 18 मंजिला इमारत है। वहीं 19 फ्लोर पर हैलीपैड बनाया जा रहा है।
गेस्ट हाउस ब्लॉक बेसमेंट से छह मीटर ऊंचा है, जिसमें वॉटर सप्लाई, पॉवर सप्लाई, फायर फाइटिंग, एयर हैंडलिंग की यूनिट बनाई जा रही है। ग्राउंड फ्लोर में स्क्वैश कोर्ट के साथ इंट्रेंस लॉबी बनाई जाएगी। वहीं फर्स्ट फ्लोर में स्नूकर और टेबल टेनिस की सुविधा है।
सेकेंड फ्लोर में स्पा की सुविधा होगी। वहीं तीसरे फ्लोर में जिम, चौथे फ्लोर में कैफेटेरिया, पांचवे फ्लोर में डॉरमेट्री और छठे फ्लोर में मदर किचेन बनाया जा रहा है। 8 वें फ्लोर से लेकर 16 वें फ्लोर तक गेस्ट रुम बन रहा है। बिल्डिग में करीब 117 गेस्ट रूम होगें।
एक्वैटिक ब्लॉक में जहां स्वीमिंग पुल बनाया जा रहा है। वहीं इसमें इंटरनेशनल डाइविंग पूल भी बनाया जा रहा है।
म्यूजियम ब्लॉक में म्यूजियम से लेकर डिजिटल लाइब्रेरी तक की सुविधाएं यहां हैं। यहां इंट्री लेते ही अमिताभ बच्चन की आवाज में लिट्रेचर सुनाई देंगे। यहां रीडिंग रूम के साथ ओपेन थियेटर की भी सुविधा है।
स्पोर्टस ब्लॉक के बेसमेंट स्पैन में इंटरनेशनल इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। इसमें टेनिस कोर्ट, बैंडमिंटन कोर्ट के साथ मल्टीपरपज स्टैंड भी बनाया जा रहा है। इसके साथ 2000 लोगों की क्षमता वाला कन्वेंशन हॉल भी है, जिसे तीन भागों में बांटा जाएगा। इसमें एक पार्ट में कॉंफ्रेंस हॉल बनाया जा रहा है, जिसकी क्षमता 1000 लोगों की होगी। वहीं दो सेमीनार हॉल होंगे।