पेरिस, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर पिछले तीन महीने से बंद यहां का विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर गुरुवार को आम जनता के लिए फिर खोल दिया गया।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एफिल टॉवर को 30 जून तक सीढ़ियों से दूसरी मंजिल तक के लिए खोला जाएगा जबकि लिफ्ट के जरिए आना-जाना एक जुलाई से शुरू होगा। बयान में कहा गया है कि आगंतुकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देशों के तहत मास्क लगाने और ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के नियमों को बनाए रखना सुनिश्चित किया जायेगा।
फ्रांस ने दो महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद सार्वजनिक स्थानों को खोलने के साथ ही सामान्य जीवन की बहाली की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें संग्रहालय और अन्य सांस्कृतिक स्थलों को जून के प्रारंभ में खोला गया था, हालांकि एहतियात के तौर पर सामूहिक समाराेहों पर अभी प्रतिबंध बरकरार है।