नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में नये मामले फिर दो लाख से अधिक हो गये वहीं चार हजार से अधिक मरीज अपनी जान गंवा बैठे जबकि संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 89.66 फीसदी हो गयी।
इस बीच मंगलवार को 20 लाख 39 हजार 087 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 20 करोड़ 06 लाख 62 हजार 456 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,08,921 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 हो गया। इस अवधि में दो लाख 95 हजार 955 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 43 लाख 50 हजार 816 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 91,191 कम होकर 24 लाख 95 हजार 591 हो गये हैं। इसी अवधि में 4157 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,11,388 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर और मृत्युदर बढ़कर क्रमश: 9.19 और 1.15 फीसदी हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 13,177 कम होकर 3,17,038 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 36,176 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 52,18,768 हो गयी है जबकि 1137 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 90,349 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 3771 घटकर 2,55,788 रह गये तथा 33,397 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 21,32,071 हो गयी है जबकि 117 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7731 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 16054 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 4,24,402 रह गयी है। वहीं 588 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 26,399 हो गया है। राज्य में अब तक 20,22,172 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 2839 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 21,739 रह गयी है। यहां 156 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 23,565 हो गयी है। वहीं 13,74,682 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 500 कम होकर 38,706 रह गये हैं, जबकि अब तक 3169 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,18,266 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 5739 घटकर 1,98,023 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 14,00,754 हो गयी है जबकि 10,328 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5072 बढ़कर 3,06,652 हो गयी है तथा 468 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,340 हो गयी है। वहीं 15,83,504 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6875 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 69,828 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 19,519 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 15,88,161 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 4464 घटकर 56,474 रह गये हैं। वहीं 8,87,518 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 77 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,723 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 5019 घटकर 48,634 रह गये हैं तथा अब तक 7,13,376 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7686 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 1869 घटकर 53,127 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 4,81,462 हो गयी है जबकि 13,642 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 6465 घटकर 62,506 रह गये हैं तथा अब तक 9665 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 7,22,741 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 4031 घटकर 34,088 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 7735 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,02,779 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2209 घटकर 1,26,376 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 14,674 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 11,60,928 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 2813 कम होकर 35,130 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 4746 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,55,850 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 7911, उत्तराखंड में 6020, झारखंड में 4891, जम्मू-कश्मीर में 3662, असम में 2915, हिमाचल प्रदेश में 2887, ओडिशा में 2549, गोवा में 2460, पुड्डुचेरी में 1408, मणिपुर में 720, चंडीगढ़ में 714, मेघालय में 502, त्रिपुरा में 473, नागालैंड में 315, सिक्किम में 237, लद्दाख में 179, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 106, अरुणाचल प्रदेश में 104, मिजोरम में 34, लक्षद्वीप में 26 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।