कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घटी

नयी दिल्ली, देश में जैसे-जैसे कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़ रहा है, वैसे वैसे कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 11376 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड़ 38 लाख 37 हजार 859 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं।

देश मे स्वस्थ होने की दर 98.26 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 11271 नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 35 हजार 918 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संख्या पिछले 522 दिन में सबसे कम है। संक्रमण दर 0.39 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 57 लाख 43 हजार 840 कोविड टीके दिये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण आज सुबह सात बजे तक 112 करोड़ एक लाख तीन हजार 225 गया है।

देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख 55 हजार 904 कोविड परीक्षण किए गये हैं। अब तक कुल 62 करोड़ 37 लाख 51 हजार 344 कोविड परीक्षण किए हैं।

Related Articles

Back to top button