Breaking News

कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भूकम्प के झटके

कोलकाता, बंगाल की खाड़ी में मंगलवार सुबह तेज भूकंप आया। कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भी इस भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 6:10 बजे आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और कोलकाता में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था।

एनसीएस ने ‘एक्स’ पर लिखा कि भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई में था। गत 17 फ़रवरी को दिल्ली-एनसीआर में सुबह 5:36 बजे 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया था।