नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में 56.91 लाख से अधिक कोविड टीके लगायें गये है। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 105.43 करोड़ से अधिक हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यहां बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे देश में 56 लाख 91 हजार 175 कोविड टीके लगायें गये हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल कोविड टीकाकरण 105 करोड़ 43 लाख 13 हजार 977 हो गया।
मंत्रालय ने बताया कि 13, 543 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हो गये हैं। कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से अभी तक तीन करोड़ 36 लाख 41 हजार 175 लोग महामारी से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 14,313 नए कोविड मामले सामने आए हैं। देश में कुल एक लाख 61 हजार 555 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत है।
देशभर में कोविड-19 का परीक्षण जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 76 हजार 850 कोविड परीक्षण किए हैं। अब तक कुल 60 करोड़ 70 लाख 62 हजार 619 कोविड-19 परीक्षण किए गये हैं।