Breaking News

क्या आप भी आज सोना खरीद रहे हैं? यहां जानें सोने का ताजा भाव

इंदौर,  स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपये सस्ता तथा चांदी 100 रुपये की ऊंची बिकी।आज चांदी सिक्का स्थिर बताया गया।

विदेशी बाजार में सोना 2648 डालर व चांदी 3053 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना 78400 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी 91100 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 1125 रुपये प्रति नग।