मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उन अटकलों को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा है कि यह दोनों मुख्यमंत्री केंद्र में मंत्री बनने जा रहे हैं।
मुंबई में आज से शुरू हुए इंडिया टुडे कॉन्कलेव को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक बड़े एजेंडे को लेकर काम कर रहे हैं और मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि मुझे दिल्ली भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा, जहां भी प्रधानमंत्री और पार्टी हमारी भूमिका तय करेगी हम वहां काम करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद चौहान ने कहा, आजकल हर राज्य में यही अफवाह उड़ी हुई है कोई मध्य प्रदेश में कह रहा है कि शिवराज दिल्ली जा रहे हैं, महाराष्ट्र में फडणवीस जी के बारे में चर्चा चल रही है, राजस्थान में वसुंधरा जी और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नाम चर्चा में हैं। पता नहीं कौन ये अफवाहें उड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ टीम इंडिया के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि वह मध्य प्रदेश में ही काम करते रहेंगे।