Breaking News

क्या है यूटीआई, जानिए महिलाओं को क्यों होती है ये सबसे ज्यादा..?

यूरीनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन यानी मूत्र मार्ग में संक्रमण महिलाओं को होने वाली बीमारी है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत महिलाएं जीवन में कभी न कभी यूटीआई से ग्रसित होती हैं और इनमें यह संक्रमण सेक्‍स के दौरान अधिक फैलता है।

पसीना आने के कारण हम सभी को इंफेक्शन की समस्या रहती है, खासकर महिलाओं में. गंदे वॉशरूम के इस्तेमाल से महिलाओं को यूरिन इंफेक्शन होना लाजमी है. इसका प्रमुख कारण स्वच्छता न बरतना है.

यूरिन इंफेक्शन आमतौर पर यूरिनरी कॉर्ड में होने वाला इंफेक्शन होता है जिसे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई भी कहा जाता है. एक स्टडी के मुताबिक करीब 40 फीसदी महिलाएं जीवन में कभी न कभी यूटीआई की समस्या से परेशान होती हैं.