Breaking News

क्यों फूट-फूट कर रोने लगे सपा सांसद अवधेश प्रसाद…….

अयोध्या,  समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं अयोध्या-फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद नगर कोतवाली क्षेत्र में दलित किशोरी की हत्या पर पत्रकारों से बात करते फफक कर रो पड़े और बोले न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।

अवधेश प्रसाद ने रविवार को यहां एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर कोतवाली के अन्तर्गत शहनवां गांव जो अब नगर निगम के सरदार पटेल नगर के नाम से जाना जाता है,उसी गांव में दलित परिवार की बेटी तीन दिन से गायब थी। परिवार के लोग प्रशासन के चक्कर लगा रहे थे मगर प्रशासन ने कोई मदद नहीं की।

उन्होंने कहा “ बिटिया के दोनों हाथ-पैर बांधकर नग्न अवस्था में शव मिला। उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गयी थीं। उसके साथ दुर्दान्त व्यवहार हुआ है। जब प्रशासन ने परिवार को तीन दिन पहले सूचना दी गयी थी तो कार्यवाही क्यों नहीं हुई।”

सांसद ने रोते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। सांसद अवधेश प्रसाद के रोने से अचानक लोग भौचक हो गये। प्रेस में बैठे समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय उर्फ पवन और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने उन्हें बार-बार शांत कराया।

अवधेश प्रसाद ने कहा कि जब प्रशासन को परिवार ने तीन दिन पहले सूचना दी थी तो प्रशासन ईमानदारी से कार्य किया होता तो शायद बिटिया के साथ ऐसी घटना न होती और बिटिया जीवित होती। प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करें और परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दे। उन्होंने कहा “ मैं इसको लोकसभा में उठाऊंगा।”

गौरतलब है कि 30 जनवरी की रात्रि में नगर कोतवाली के अन्तर्गत दर्शननगर चौकी शहनवां गांव में दो दलित बहनें अपने घर में एक साथ सोयी हुई थीं जिसमें एक 31 जनवरी की सुबह गायब हो गयी। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। तीसरे दिन उस लडक़ी का शव एक खेत में बरामद पाया गया मगर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।