नई दिल्ली, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही ब्लैक मनी और नकली नोट के प्रचलन को रोकने के लिए 500 और 1000 के नोट को बंद करने का एलान किया। प्रधानमंत्री के इस कड़े कदम की लोगों ने सराहना करते हुए इसको ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक की परिभाषा तक दे डाली। मोदी के इस फैसले की राजनीतिक, खेल और बॉलीवुड जगत के लोगों ने प्रशंसा की। खेल और बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने ट्वीट कर पीएम मोदी की तारीफ की। हिंदी फिल्मों के निर्माता निर्देशक करण जौहर ने ट्विटर पर इसे प्रधानमंत्री का मास्टर स्ट्रोक कहा। तो पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने इस कदम की तुलना गूगली से की। वहीं दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत ने लिखा की इससे एक नए भारत जन्म हुआ है। यहीं नहीं हरभजन सिंह, नागार्जुन, मधुर भंडारकर, मुक्केबाज मैरी कॉम और बाबा रामदेव समेत कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री को इस निर्णय के लिए बधाई दी।