लखनऊ, हिंदू जागरण मंच द्वारा क्रिसमस के विरोध में स्कूल और कॉलेजों को जारी किए गए पत्र पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में कहा कि ऐसे फरमान देश की संस्कृति और परम्परा को तोड़ने वाले हैं. मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा, “हमारे देश के लोग इतने अच्छे हैं, इसे जो भी त्योहार मिल जाए उसे अपना लेते हैं.
हमारा देश त्योहारों का देश है. खुशी मानाने वाला देश है. एक दूसरे से प्यार करने वाला देश है. एक-दूसरे के त्योहार में उसके घर जाकर मिठाई खाने वाला देश है. हमारे यहां तो क्रिसमस मानता है. देखिएगा हजरतगंज में कैसा क्रिसमस मानता है. हम भी मनाते हैं. क्रिसमस नहीं मनेगा तो टीवी पर कैसे दिखेगा?
अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच ने सोमवार को कान्वेंट स्कूलों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि वे हिंदू छात्र और छात्राओं पर ईसाई धर्म के कार्यक्रम को न थोपें. पत्र में कहा गया है कि इसे चेतवानी या सुझाव जो भी समझना हो समझ लें.