चंडीगढ़, पश्चिमोत्तर में रविवार को कड़ाके की ठंड रही तथा घने कोहरे के कारण सड़क ,हवाई और रेल यातायात पर असर पड़ा ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में सुबह घना कोहरा तथा भीषण कोल्ड डे रहने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा तथा अगले चौबीस घंटों में मौसम खुश्क रहने के बावजूद कोल्ड डे और घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। क्षेत्र में दो दिन बाद फिर मौसम खराब होने तथा बारिश के आसार हैं।
चंडीगढ़ में दोपहर तक कोहरा रहा तथा कड़ाके की ठंड रही। शहर का पारा सात डिग्री , अंबाला सात डिग्री ,हिसार सबसे कम एक डिग्री, करनाल पांच डिग्री, नारनौल पांच डिग्री, रोहतक पांच डिग्री , गुडगांव छह डिग्री , भिवानी छह डिग्री , सिरसा पांच डिग्री सेल्सियस रहा। कोल्ड डे तथा घने कोहरे से लोगों को परेशानी हुई।
पंजाब में भी कड़ाके की ठंड और घना कोहरा रहा। अमृतसर का पारा छह डिग्री,लुधियाना सात डिग्री ,पटियाला छह डिग्री ,बठिंडा चार डिग्री ,पठानकोट 10 डिग्री , मुक्तसर छह डिग्री , मोहाली नौ डिग्री व फरीदकोट में तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। अगले दो दिन में शीतलहर और घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है।