नई दिल्ली, एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर हमले के लिए एक सांसद के विमान सफर पर विमानन कंपनियों द्वारा लगायी गई रोक को लेकर जारी चर्चा के बीच सरकार की योजना खराब व्यवहार करने वाले विमान यात्रियों से निपटने के लिए नियमों में सुधार करने की है क्योंकि वह नियामक शक्तियों पर अधिक स्पष्ट स्थिति मुहैया कराना चाहती है।
खराब व्यवहार करने वाले यात्रियों से निपटने के लिए उड्डयन नियामक डीजीसीए के दिशानिर्देश हैं लेकिन बाधा उत्पन्न करने वाले व्यवहार के लिए किसी व्यक्ति को विमान में सफर करने पर रोक की संभावना पर कोई विशिष्ट उल्लेख नहीं है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खराब व्यवहार करने वाले, बाधा उत्पन्न करने वाले यात्रियों से निपटने को लेकर वर्तमान नागरिक उड्डयन जरूरतों में कुछ खामियां हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है।