फर्रुखाबाद, गंगा दशहरा के पावन पर्व पर फर्रुखाबाद जिले के करीब छह घाटों पर गुरूवार को करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने पतित पावन गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान स्नान करते डूबे दो युवकों में एक की मौत हो गई और एक युवक को बचा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मैनपुरी जिले के हमीरपुर दन्ना हारनिवासी राहुल (25) वर्ष अपने दोस्त रोहित एवं परिवार के साथ, गंगा दशहरा का स्नान करने के लिए जिले के पांचाल गंगा घाट पर आया था। स्नान के दौरान राहुल गहरे जल में डूब गया जबकि रोहित इसी प्रकार बचकर बाहर आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकाला।
फर्रुखाबाद जिले में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मैनपुरी, फिरोजाबाद शाहजहांपुर आदि क्षेत्रों से आये करीब एक लाख गंगा श्रद्धालुओं ने विश्रांत घाट, श्रगी रामपुर घाट कचहरी घाट, किलाघाट, ढाई घाट तथा पांचाल घाट आदि स्थानों पर गंगा स्नान किया और समीपवर्ती मंदिरों में पूजा अर्चना करके दान पुण्य किया। इस दौरान गंगा श्रद्धालुओं को शहर के अंदर जगह जगह ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया गया।