शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का वाहन शाहजहांपुर में सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क के गढ्ढे में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद लोगो ने धक्का लगा कर गड्ढे में फसी गाड़ी को बाहर निकाला। मंत्री के गुस्से के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने तत्काल गड्ढे को बजरी डाल कर भरवा दिया।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार दोपहर करीब 3:10 मिनट पर सीएमओ कार्यालय के सामने से कही जा रहे थे कि मंत्री की गाड़ी का पिछला पहिया सड़क के गड्डे में धस गया। ड्राइवर ने गाड़ी निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन गाड़ी नही निकल पाई। इस पर वित्त मंत्री गुस्से से गाड़ी से नीचे उतर आए। वहां खड़े लोगो ने गाड़ी में धक्का लगाकर गाड़ी को गड्डे से बहार निकाला। पूरे शाहजहांपुर में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है लेकिन ठेकेदार लाइन डालने के बाद गड्ढा खुला छोड़ देते है जिसमे आज वित्त मंत्री की गाड़ी फस गई। मंत्री के गुस्से के बाद पहुंचे ठेकेदार और मजदूरों ने बजरी डाल कर गड्ढे का भर दिया।