अहमदाबाद, गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले गुजरात के तटवर्ती अरब सागर में अंतर्राष्ट्रीय जल सीमा के निकट पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेन्सी ने नौ भारतीय नौकाओं और इनमें सवार करीब 50 मछुआरों को पकड़ लिया है। नेशनल फिश वर्कर्स फोरम के सचिव और गुजरात में मछुआरों के प्रमुख नेता मनीष लोढारी ने बताया कि ये सभी नौकाएं पोरबंदर तट से चार से पांच दिन पहले मछली पकडऩे के लिए समुद्र में गई थीं।देर शाम तक एमएसए ने उनकी नौकाओं को समुद्र में ही रखा था और उन्हें कराची बंदरगाह ले जाया जाना है।
इन पर सवार मछुआरों से मिले संदेश से पता चला है कि पाक मरीन ने आज सुबह इन्हें पकड़ लिया है। लोढारी ने बताया कि पकड़ी गई नौकाओं की संख्या अधिक भी हो सकती है और इनमें से प्रत्येक में पांच से छह मछुआरे सवार हैं। उन्होंने बताया कि शुरूआती तौर पर पांच नौकाओं के पकड़े जाने की पुष्टि हुई है, जबकि यह संख्या आठ से नौ तक हो सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 20 दिसंबर को और उससे पहले अक्टूबर में पाक मरीन ने क्रमश: 68 मछुआरों और 10 नौकाओं तथा 60 से अधिक मछुआरों समेत करीब एक दर्जन नौकाओं को पकड़ लिया था।
GRfuOs.dpuf