गणेश विसर्जन को लेकर किए गए ये खास इंतजाम

औरंगाबाद, महाराष्ट्र में औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) ने कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में रविवार को गणेश विसर्जन के दौरान भीड़ को टालने के लिए 40 प्रतिमा संग्रह केंद्रो की व्यवस्था की है।
एएमसी अधिकारियों के मुताबिक एएमसी की सीमा में कुल नौ जोन हैं, जहां गणेश विसर्जन के लिए प्रतिमाओं को इकट्ठा करने के लिए शहर भर में विभिन्न स्थानों पर 40 संग्रह केंद्रों की व्यवस्था की गयी है।
त्याहारों की अवधि में लागू कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। इसलिए अधिकारियों ने लोगों से निगम के संग्रह केंद्रों पर ही मूर्तियों को विसर्जित करने और भीड़ से बचने की अपील की है।
इस बीच विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।