Breaking News

गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा फूंकेगी बिगुल

smarti-iraniबस्ती, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जनपद के हर्रैया स्थित बी.आर.इण्टर कालेज के मैदान में कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकेगी लेकिन यह बिगुल युद्ध के लिए नही बल्कि यूपी में मौजूद गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अशिक्षा तथा खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ होगा। ईरानी सोमवार को यहां जनपद ईकाई के द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह तथा प्रतिभा चयन पुरस्कार कार्यक्रम में भाग लेने आई थी।

इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अन्तर नही है, यह देश के प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया है। लोकसभा के चुनाव के पहले लोग कहते थे कि चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री क्या बनेगा लेकिन देश की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया। मोदी ने पहले ही दिन संसद की चौखट पर माथा टेककर कहा कि मैं प्रधानमंत्री नहीं बल्कि जनता का प्रधान सेवक हूं। मोदी सरकार के पहले गरीब आदमी को कर्ज लेने के लिए साहूकार के पास अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ती थी लेकिन आज जनधन योजना के माध्यम से आम आदमी का खाता खोला जा रहा है। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस के पंजे ने देश को बर्बाद कर दिया। बसपा तथा सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह दोनों जनता के बीच विश्वास खो चुकी है। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी का सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर दयाराम चौधरी, अजय सिंह गौतम, गीता शुक्ला, अनिल सिंह, ममता पाण्डेय, दयाशंकर मिश्र, अजय सिंह, अनिल पाण्डेय, विवेकानन्द मिश्र, जीपी शुक्ला, प्रत्यूश विक्रम सिंह, धु्रवनारायण सिंह, अभिषेकपाल के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *