Breaking News

गरीबी रेखा से नीचे के बुजुर्गों को सहायता उपकरण उपलब्ध कराएगी सरकार

oldनई दिल्ली, सरकार एक नई योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के बुजुर्गों को छड़ी, चश्मा और सुनने में मददगार मशीन जैसे सहायता उपकरण उपलब्ध करायेगी। यह कार्यक्रम हर राज्य के दो जिलों में शुरू किया जाएगा और प्रत्येक जिले में जनवरी से मार्च तक की अवधि में कम-से-कम 1,000 लोग इससे लाभान्वित होंगे।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर ऐसे जिलों में लाभान्वितों की पहचान करने को कहा है। गहलोत ने कहा कि लाभान्वितों की पहचान के लिए जिलों के उपायुक्त-कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जा रहा है। समिति बुजुर्गों को कान की मशीनों, चश्मों और कृत्रिम दांत की आवश्यकता के आकलन के लिए उनकी बुनियादी चिकित्सकीय जांच भी करायेगी। उन्होंने बताया कि मैं लाभान्वितों की तत्काल पहचान को लेकर आग्रह करता हूं ताकि आपके राज्य-केंद्र शासित प्रदेश के जिलों में जल्द-से-जल्द कार्यक्रम की शुरुआत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *