लखनऊ, हमने बिजली गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया है। 4 साल से लगातार हमारी सरकार बिजली उत्पादन पर काम कर रही है।गांवों का अंधेरा दूर हो रहा है, यही हमारा प्रयास है। लखनऊ में यूपी मिनी ग्रिड कॉन्क्लेव का उद्घाटन करते हुये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी देश का पहला स्टेट है जहां मिनी ग्रिड के लिए स्वतंत्र नीति प्रमोट हुई है।इस नीति में मिनी ग्रिड की स्थापना के लिए निजी विकासकर्ताओं को प्रोत्साहित किए जाने के खातिर विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होने कहा कि गैर परंपरागत ऊर्जा के मिनी ग्रिड के जरिए ग्रामीण इलाकों में बिजली की जरूरत को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है।अखिलेश यादव ने कहा कि 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का उनका सपना है और उनकी सरकार लगातार इस डायरेक्शन में काम कर रही है।
अखिलेश ने कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम ने एक मुलाकात में उनसे कहा था की गांव को बिजली कैसे मिले, तो मैंने कहा था की मैं कोशिशों से हर गांव तक बिजली पहुंचा कर दिखाऊंगा। इसके बाद हमने सोलर मिनी ग्रिड से 2 ऐसे गांव तैयार किए जहां 24 घंटे बिजली आती है। साथ ही इन गांव में लगे सोलर प्लान्ट्स का उद्घाटन भी डॉ. कलाम ने ही किया था।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सोलर लाइट भी गांवों में लगाई जा रही है। लोहिया आवास का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है, सोलर पावर से गांवों को बिजली देने का भी प्रयास हो रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि मिनी किट के माध्यम से हम गांवों में भी बिजली पहुंचा रहे हैं। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में काम करने की रुचि दिखा रहे लोगों के विचारों का हम स्वागत करते हैं। सोलर पावर के क्षेत्र में भी काफी काम हुआ है, जरुरत के मुताबिक चीजें बदल रही हैं। रॉकफैलर फाउंडेशन यूपी में काम करने की रुचि दिखा रहा है, जो काम हो रहा है, वह दिखाई देना चाहिए। यह आयोजन द रॉक फेलर फाउंडेशन द्वारा किया गया है।