नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने काले धन के खिलाफ अपने अभियान का वादा पूरा करने के लिए पार्टी की इनकम डिक्लेरेशन स्कीम (प्क्ै) को क्रेडिट दे रही है। इस स्कीम के तहत 65,000 करोड़ से भी ज्यादा की रकम की वसूली के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मात्र ढ़ाई साल की अवधि में भाजपा सरकार ने अपने वादे को पूरा कर दिया। शाह ने कहा, स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई भी अन्य सरकार देश और विदेश से इतने बड़े पैमाने पर काले धन को इकट्ठा नहीं कर पायी है। यह मोदी जी के भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का नतीजा है। शाह ने बताया, ये पैसे गांवों, गरीब, किसानों व युवाओं के विकास पर खर्च किए जाएंगे। गरीबों की बेहतरी के प्रति मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए काले धन की प्राप्ति के जरिए जो काला धन आएगा वह इनपर खर्च होगा। यह उस वायदे की शुरुआत है जो मोदी जी ने किया था- ग्रामोदय और भारत उदय।