नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि गुजरात में बच्चों का भविष्य बिगाड़ा जा रहा है और कुपोषण तथा शिशु मृत्यु दर में राज्य की स्थिति बहुत खराब है इसलिए गुजरात की जनता भारतीय जनता पार्टी से 27 साल के शासन में किये गये काम का हिसाब मांग रही है।
मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि गुजरात को मॉडल बनाकर प्रचारित किया जाता है लेकिन हकीकत यह है कि वहां कुपोषण के शिकार बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है। पोषण के अभाव में बच्चों का वजन घट गया है और जीवन उनके लिए चुनौती बन गया है। इसी तरह से गुजरात में शिशुओं को लेकर भी राज्य सरकार ने उदासीन रवैया अपनाया हे जिसके कारण गुजरात ज्यादा शिशु मृत्यु दर वाले राज्यों में शामिल है।
मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा , “नरेंद्र मोदी जी, कांग्रेस को कोसने के बजाय भाजपा के कुशासन पर बोलिये। गुजरात के बच्चों का भविष्य क्यों बिगाड़ा। क्यों कुपोषित, कम वजन वाले बच्चों में गुजरात 30 राज्यों में 29वें स्थान पर है। क्यों शिशु मृत्यु दर में 19वें स्थान पर है, 27 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब।”