ब्रातिस्लावा, स्लोवाकिया के प्रेसोव शहर में एक 12-मंजिला इमारत में गैस विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 घायल हो गये।
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पीटर पेल्लेग्रीनि शुक्रवार को घटनास्थल पहुंचे और कहा, “हमने गैस विस्फोट में अब तक पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की है लेकिन यह संख्या अभी बढ़ सकती है।”दमकल कर्मियों के अनुसार यह विस्फोट कल दोपहर हुआ और इसके बाद आग की लपटाें ने इस ऊंची इमारत के शीर्ष के चार या पांच मंजिलों को अपनी लपेट में ले लिया।
यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि घटना के वक्त इमारत में कितने लोग थे लेकिन दमकल कर्मियों ने बताया कि उन्होंने बहुमंजिला इमारत से सुरक्षित निकाले गये सभी लोगों को पास के स्कूलों में पहुंचा दिया है।स्वास्थ्य मंत्री एंड्रीया कलावस्का ने कहा है कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।मेयर एंड्रीया टुरकानोवा ने कहा कि स्लोवाकिया में पिछले 50 सालों में यह तीसरी सबसे भयावह त्रासदी है।