मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की बड़ी बहन कामिनी खन्ना का लिखा और संगीतबद्ध किया गया गाना “नजदीकियां” रिलीज हो गया है।
गाना नजदीकियां को अभिनेता विनय आनंद ने अपनी आवाज दी है। कामिनी खन्ना का यह गाना उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल कामिनी खन्ना म्यूजिक पर रिलीज हुआ है।
कामिनी खन्ना ने कहा, मुझे खुशी है कि मेरे गाने ‘नजदीकियां’ को दर्शक पसंद कर रहे हैं। मैंने इस गाने को बहुत प्यार से लिखा और संगीतबद्ध किया है। विनय की आवाज ने गाने में जान डाल दी है और मुझे पूरा भरोसा है कि यह गाना श्रोताओं के दिलों में जगह बनाएगा।
विनय आनंद ने कहा, कामिनी खन्ना के साथ काम करना हमेशा से ही एक खास अनुभव रहा है। उनकी लिखी हुई रचनाएं और संगीत दिल से जुड़ा होता है। ‘नजदीकियां’ गाना मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं इस गाने को गाकर बेहद खुश हूं। मुझे खुशी है कि लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं।