गौतमबुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु में, देश विदेश से आए बौद्ध भिक्षु , मनायी जयंती
May 11, 2017
सिद्धार्थनगर , समूचे विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध का जन्मदिन आज उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित उनकी जन्मस्थली कपिलवस्तु में सादगी से मनाया गया।
इस मौके पर देश विदेश से आए बौद्ध भिक्षुओं ने कपिलवस्तु में स्थित स्तूप की परिक्रमा करने के बाद पूजा अर्चना की। कपिलवस्तु में शाम को एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण संगठन के पुरातत्वविद के एम श्रीवास्तव की खुदाई के दौरान कपिल वस्तु से गौतम बुद्ध के पिता राजा शुद्धोधन के राज प्रसाद के खंडहर और स्तूप पाए गए थे जिसके बाद कपिलवस्तु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया था ।
कपिलवस्तु में पूरे साल देश.विदेश के बौद्ध धर्म के अनुयायियों का तांता लगा रहता है। श्रीलंका समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं।