उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव की सूचना जारी कर दी है। ये चुनाव चार चरणों में होंगे। सभी चरणों की मतगणना एक साथ 12 दिसंबर को होगी। चारों चरण के चुनाव क्रमशः 27 नवंबर और एक, पांच व नौ दिसंबर को कराए जाएंगे। नामांकन की कार्यवाही 16, 19, 21 व 27 नवंबर को होगी। सूत्रों ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार के पास चार चरणों में चुनाव कराने का कार्यक्रम भेजा था। प्रदेष सरकार ने कार्यक्रम पर सहमति जता दी और प्रमुख सचिव पंचायतीराज चंचल कुमार तिवारी ने अपनी ओर से सात नवंबर से 12 दिसंबर तक� प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव कराने की सूचना जारी कर दी। आयोग को इसकी सूचना भेज दी गई है। अब राज्य निर्वाचन आयुक्त सात नवंबर को प्रदेश स्तर पर चुनाव कार्यक्रमों की अधिसूचना जारी करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी आठ नवंबर को अपने जिले का विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी करेंगे।