Breaking News

घने कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार,भीषण ठंड से राहत नहीं

चंडीगढ़, पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे ने हवाई, रेल और सड़क यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया तथा अति ठंडा दिन और शीतलहर के कारण भीषण ठंड का प्रकोप जारी रहा।

मौसम केन्द्र केे अनुसार अगले 24 घंटाें के दौरान खुश्क मौसम, घना कोहरा, कोल्ड डे और कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा और उसके बाद कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं और 13 जनवरी तक कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहने का अनुमान है।

हरियाणा में नारनौल और पंजाब में बठिंडा का पारा दो डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब में अधिकांश पारा चार से आठ डिग्री और हरियाणा में दो से छह डिग्र्री के बीच रहे। अमृतसर और पटियाला का पारा सात डिग्री, गुरदासपुर पांच डिग्री, लुधियाना छह डिग्री, पठानकोट आठ डिग्री रहा।

अंबाला आठ डिग्री, करनाल छह डिग्री, रोहतक पांच डिग्री, भिवानी चार डिग्री, सिरसा और भिवानी चार डिग्री, गुडगांव दो डिग्री और हिसार तीन डिग्री सेल्सियस रहा।