घर की महिलाओं के सुरक्षित वापस आने तक जगे रहते हैं अमिताभ

amitabh नई दिल्ली, अमिताभ बच्चन का कहना है कि चाहे महिलाओं की सुरक्षा की बात हो या समाज का दबाव वह देश में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। वह अपने परिवार की महिलाओं को लेकर भी चिंतित रहते हैं। मेगास्टार ने कहा कि जब तक उनके घर की महिलाएं सुरक्षित घर नहीं पहुंच जातीं, वह तब तक जगे रहते हैं।

अमिताभ से  जब घर की महिलाओं को लेकर उनकी चिंता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, हां, मैं चिंतित रहता हूं। उन्होंने कहा, मैं उनसे पूछता हूं कि वह कहां जा रही हैं और कब तक वापस आएंगी। उनके वापस आने तक मैं जागा रहता हूं। पिछले चार दशकों से फिल्म जगत का हिस्सा रहे अमिताभ अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पिंक’ के प्रचार के लिए दिल्ली भी आए थे। उनके साथ उनकी सह-कलाकार तापसी पन्नू और फिल्म के सह-निर्माता शूजित सरकार भी थे। अमिताभ अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर आधारित है।

Related Articles

Back to top button