आपके आशियाने में लाइटिंग आपके घर की रौनक बढ़ा देती हैं। आप भी चाहते हैं कि दिन आपका घर खास और खूबसूरत नजर आए। घर की रौनक बढाने के लिए कैन्डल्स, और लाइट्स का जमकर यूज कीजिए और सजाइए अपने सपनों का आशियाना।
लालटेन:- अगर आप अपने आशियाने को मध्यम रोशनी से जगमगाना चाहती हैं तो लालटेन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अगल-अलग डिजाइन के ट्रेंडी लालटेन से घर को एक अलग लुक दिया जा सकता है। आजकल मार्केट में जेल लालटेन की धूम है। इससे आप अपने घर में रोशनी के साथ-साथ खुशबू भी बिखेर सकती हैं।
फ्लोटिंग कैन्डल्स:- घर को मॉडर्न और क्लासी लुक देने केलिए आप फ्लोटिंग कैन्डल्स का प्रयोग कर सकती हैं। डिनर के लिए घर आए मेहमानों को आपकी ये सजावट जरूर पसंद आएगी।
ज्वैलरी बल्ब:- इलेक्ट्रिक लाइटिंग में इन दिनों ज्वैलरी बल्ब की डिमांड ज्यादा है यानी अब आप ज्वैलरी बल्ब से भी अपने आशियाने को जगमगा सकती हैं।