घर खरीदना अब हुआ और आसान, एसबीआई का आवास ऋण हुआ सस्ता
April 9, 2019
नयी दिल्ली , देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की कटौती की है।
बैंक ने आज जारी बयान में कहा कि 10 आधार अंकों की कटौती के बाद 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज अब 8.60 प्रतिशत से लेकर 8.90 प्रतिशत हो जायेगा। पहले यह दर 8.70 प्रतिशत से लेकर 9.0 प्रतिशत थी। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की ऋण एवं मौद्रिक नीति की पहली द्विमासिक समीक्षा में नीतिगत दरों में एक चाैथाई प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया था। इसके मद्देनजर एसबीआई ने ब्याज दरों में यह कटौती की है।
इसके साथ ही बैंक ने सीमांत पूँजी लागत आधारित ऋण दर में भी पाँच आधार अंकों की कमी करने की घोषणा की है। अब एक वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.50 प्रतिशत होगी जबकि पहले यह 8.55 प्रतिशत थी। यह कटौती 10 अप्रैल से प्रभावी होगी। इसके अतिरिक्त बैंक ने आगामी 01 मई से बचत खात ब्याज दर का भी पुनरीक्षण किया है। एक लाख रुपये तक के जमा पर वार्षिक 3.50 प्रतिशत और एक लाख रुपये से अधिक की जमा पर 3.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलेगा।