चिली में कोरोना के मामले 65393 हुये

सैंटियागो, चिली में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या 65393 पहुंच गई है और 673 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 3237 नए मामलों में 299 बिना लक्षण वाले मामले भी शामिल है।

स्वास्थ्य उप सचिव आर्टुरो ज़ुनिगा ने कहा कि 1,062 लोगों को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाइयों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 900 लोग वेंटिलेटर पर हैं। सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य नेटवर्क पर 336 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15,239 पीसीआर परीक्षण किए गए। मार्च में देश में पहली बार बीमारी का पता चलने के बाद से अब तक कुल 457,332 परीक्षण किए गए हैं।

राजधानी सैंटियागो 29 मई तक क्वारंटीन है और करीब 70 लाख लोग इससे प्रभावित है।

Related Articles

Back to top button