नई दिल्ली, चुनाव आयोग के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैक करके दिखाने की खुली चुनौती पर सवाल खड़े हो रहें हैं.तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने जहां आम आदमी पार्टी को अब ईवीएम गड़बड़ी की बात साबित करने को कहा है, तो आम आदमी पार्टी ने आयोग पर अवैज्ञानिक बातें करने का आरोप लगाया है.
जानिये, आप स्वयं कैसे दूर कर सकतें हैं, अपने आधार कार्ड की गलतियां ?
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करने की खुली चुनौती 3 जून से दी है, जो हफ्ते भर चलेगी. इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को पांच राज्यों की किसी चार मशीनें हैक करने के लिए चार घंटे का वक्त दिया जाएगा. हालांकि हैकिंग के लिए मशीन के इंटर्नल सर्किट को बदलने की इजाजत नहीं दी गई है. दावेदार को मशीन का बटन दबाकर एक्सटर्नल सिस्टम से वायरलेस का इस्तेमाल करने की छूट दी गई है.