लखनऊ, लोकभवन में आयोजित यूपी पुलिस वीक के दूसरे दिन के कार्यक्रम में आईपीएस अफसरों को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव का इंतजार जितना मुझे है उतना शायद किसी को नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है।
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 1090 से 6 लाख महलिाओं को मदद मिली। वहीं डायल 100 भी यूपी के लिए बड़ा फैसला है। इससे कई लोगों को लाभ मिला। अखिलेश यादव ने कहा कि जब कोई पुलिस वाले कोई अच्छा काम करते हैं तो जनता उनके कार्य की सराहना करती हैं। अगर कोई भी पुलिस वाला गलत काम करता है तो सरकार को कोसा जाता हैं। हम से लोग कहते हैं कि आप की पुलिस ने यह गलत काम किया हैं हम उम्मीद करते हैं कि यह हमें सुनने को नहीं मिलेगा।
उन्होने कहा कि जब कोई सरकार आती हैं तो डीजीपी पर ही सबसे पहले गाज गिरती हैं। यह यहाँ पर बैठे सारे अधिकारी जानते हैं। इसलिए मैं चाहता हू कि हमारे अधिकारी ऐसा काम करें कि जिससे जनता का विश्वास और गहरा हो। सीएम ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचे और कार्रवाई हो ये अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। पीएम मोदी के नोट बंदी के फैसले पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि इस फैसले से जनता को परेशानी हो रही है। अखिलेश ने एक बार फिर दोहराया कि धन काला नहीं होता बल्कि लेन-देन काला होता है। उन्होंने पुलिस से भी कहा कि बैंकों की लाइन में लगी जनता को परेशान न किया जाए।