गोरखपुर, स्नातक निर्वाचन और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी है। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हरकत में हैं। भारत से नेपाल जाने वालों और नेपाल से भारत आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग जारी है। एक-एक व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां लोगों से पूछताछ भी कर रही हैं। कुशीनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में काफी सावधानियां बरतीं जा रहीं हैं। सिद्धार्थ नगर जिले की नेपाल से खुली कुल 68 किमी की लंबी सीमा है। आने-जाने के कई गैर परम्परागत मार्ग भी हैं। यहां नजर रखने की चुनौती सुरक्षा एजेंसियों के सामने ज्यादा है। जिले की बढ़नी सीमा पर चौकसी तेज है। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इस के लिए एजेंसियां मुस्तैदी से काम कर रही हैं। सीमा पर कस्टम के अलावा सिविल पुलिस, एस एस बी और अन्य कई खुफिया एजेंसियां निगरानी कर रही हैं। सभी पूरी तरह चौकस हैं। भारत-नेपाल की खुलीं हुई सीमा है से हर रोज हजारों की तादाद में लोगों की बेरोक टोक आवाजाही है। नेपाल से संबंधों को प्रभावित किये बिना सुरक्षा एजेंसियों को सुरक्षा के उत्तदायित्व को निभाने की चुनौती भी है। कड़ी चौकसी पर एस एस बी बढ़नी के निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि चुनाव के मद्दे नजर हाई अलर्ट का आदेश मिला है। हम पूरी तरह चौकस हैं। असामाजिक तत्वों पर हमारी गहरी नजर है। किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हम तैयार हैं।