Breaking News

चुनाव प्रचार नहीं करने के लिए इस नेता को मिल रहे, 25 लाख रूपये

हैदराबाद,  ऑल इंडिया मजलिस.ए.इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि कांग्रेस के एक नेता ने अदिलाबाद जिले के निर्मल विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार नहीं करने के लिए 25 लाख रुपये की पेशकश की थी।

ओवैसी ने निर्मल विधानसभा क्षेत्र में सोमवार रात मजलिस की एक बैठक को संबोधित करने के दौरान यह दावा किया। उन्होंने कहा कि एक बिचौलिये ने एमआईएम के एक वरिष्ठ नेता को फोन करके चुनाव प्रचार नहीं करने के बदले 25 लाख रुपये देने की पेशकश की थी। उन्होंने कहाकि मेरे मोबाइल में कांग्रेस की ओर से 25 लाख रुपये की पेशकश की ऑडियो रिकॉर्डिंग है।

एमआईएम प्रमुख ने कांग्रेस-तेलुगू देशम पार्टी और अन्य के महागठबंधन को ईस्ट इंडिया कंपनी  करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 25 लाख रुपये में खरीदने की कोशिश की। इस बीच निर्मल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार महेश रेड्डी समेत कई नेताआें ने  ओवैसी के आरोपों का खंडन किया है।