नई दिल्ली, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग की नजर इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पर टिक गई है। उत्तर प्रदेश. उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों के चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह सरकारी विज्ञापन वाले पोस्टर, होर्डिंग्स जिन पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी हो, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटवाने का काम सुनिश्चित करे। केंद्रीय चुनाव आयोग के इस ताजा निर्देश के बाद अब सभी सरकारी विज्ञापनों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत सभी चुनावी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तस्वीर हटा ली जाएंगी।