चेन्नई, दो बार के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैंपियन चेन्नईयिन एफसी (सीएफसी) ने सोमवर को प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांड निविया को क्लब के आधिकारिक किट पार्टनर के रूप में साइन किया है। यह बहुवर्षीय समझौता 2021-22 सीजन से शुरू होगा।
उल्लेखनीय है कि भारत के साथ-साथ एशिया में फुटबॉल पारिस्थितिकी तंत्र में निविया की मजबूत छाप है और पहुंच की बात करें तो यह सबसे भरोसेमंद ब्रांड में से एक है। निविया 2018 में तीन वर्ष के समझौते के तहत आईएसएल के साथ लीग के आधिकारिक बॉल पार्टनर के रूप में जुड़ा था।
चेन्नईयिन एफसी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक निविया ने भारत, श्रीलंका और भूटान के राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघों के साथ भी काम किया है। क्लब की को-आॅनर वीटा दानी ने एक बयान में कहा, “ निविया के साथ यह साझेदारी स्पष्ट रूप से खेल में हमारे प्रभुत्व को रेखांकित करती है। यह अपने वितरण नेटवर्क के माध्यम से पूरे तमिलनाडु में हमारी पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा। हम हमेशा उन ब्रांडों के साथ जुड़ने के इच्छुक हैं जो खेल के लिए ऐसा जुनून दिखाए जैसा हम दिखाते हैं। हम निविया का चेन्नईयिन परिवार में स्वागत करते हैं। ”